HomeGeneralदिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू खत्म, 1 अप्रैल से स्कूलों में ऑनलाइन...

दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू खत्म, 1 अप्रैल से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं, देखें छूट की पूरी लिस्ट

Delhi Curfew News : दिल्ली में कोविड-19 महामारी को लेकर लागू पाबंदियां करीब-करीब वापस ले ली गई हैं। अब नाइट कर्फ्यू भी लागू नहीं रहेगा। डीडीएमए ने पिछले महीने ही वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया था। वहीं, दिल्ली के स्कूलों में 1 अप्रैल से ऑफलाइन पढ़ाई ही होगी।

Delhi-School

दिल्ली के स्कूलों में 1 अप्रैल से सिर्फ ऑफलाइन पढ़ाई। (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में कोरोना पाबंदियां हटाई गईं, अब नाइट कर्फ्यू भी खत्म
  • स्कूलों में 1 अप्रैल से सिर्फ ऑफलाइन पढ़ाई ही होगी, ऑनलाइन क्लास खत्म
  • मेट्रो और बसों में अब खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे आप
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 अप्रैल से सभी स्कूलों में सिर्फ ऑफलाइन कक्षाएं ही चलेंगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज हुई मीटिंग में पूरे प्रदेश से नाइट कर्फ्यू पूरी तरह हटाने का भी फैसला किया गया है। वीकेंड कर्फ्यू पिछले महीने की 27 तारीख को ही हटा लिए गए थे। इस तरह अब दिल्ली में किसी भी दिन, किसी भी वक्त कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा और लोग हर वक्त बिना किसी पास या रोक-टोक के आवाजाही कर सकेंगे।



अब खड़े होकर भी यात्रा की अनुमति


डीडीएमए की मीटिंग में मेट्रो और बसों में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की भी अनुमति देने का फैसला हुआ है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरियेंट का प्रकोप घटने पर पिछले महीने बसों और मेट्रो में सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने की अनुमति तो दे दी गई थी, लेकिन भीड़ रोकने के लिए खड़े होकर यात्रा पर पाबंदी लागू रही थी।



कोरोना पाबंदियों पर बड़े फैसले


पाबंदियां ताजा फैसला
नाइट कर्फ्यू खत्म
स्‍कूल, कॉलेज और सभी तरह के शैक्षणिक संस्‍थान 1 अप्रैल से पूरी तरह ऑफलाइन
बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर अनुमति मिल गई
जिम, स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍सेज और स्विमिंग पूल्‍स खुल गए
सामाजिक, मनोरंजक, धार्मिक, राजनीतिक, त्‍योहार से जुड़े आयोजन अनुमति मिल गई
धार्मिक स्‍थलों में श्रद्धालुओं की एंट्री अनुमति मिल गई
मास्क न पहनने पर चालान की राशि पहले ₹2,000 थी अब ₹500 हो गई

पिछले महीने किन-किन पाबंदियों से मिली थी छूट

पाबंदी 27 जनवरी का फैसला
1. वीकेंड कर्फ्यू – शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर अगले सोमवार सुबह 2 बजे तक खत्म हो गया
3. गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम खत्म हो गया
4. रेस्‍टोरेंट और बार 50% क्षमता के साथ चलेंगे
5. सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क्‍स इत्‍यादि 50% के साथ खुलेंगे
6. शादी और अंतिम संस्‍कार मैरिज हॉल में 50% क्षमता से खुलेंगे मैरिज हॉल और खुले में अधिकतम 200 लोगों की अनुमति

केंद्र की ताजा गाइडलाइंस

उधर, केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वो अपने यहां पाबंदियों में छूट दे सकते हैं या फिर उन्हें पूरी तरह खत्म कर सकते हैं, लेकिन 31 मार्च तक कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। इसके तहत मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने आदि जैसे नियम शामिल हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : night curfew ends in delhi, no online classes in schools since april 1, fine for not wearing face mask also reduced

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here