लंदन में रह रहे विजय माल्या (Vijay Mallya) होली (Holi) के मौके पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। माल्या ने ट्टिवर पर होली की बधाई दी तो लोग उनके पीछे पड़ गए। माल्या पर भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का आरोप है और फिलहाल वह लंदन में हैं।
हाइलाइट्स
- विजय माल्या होली के मौके पर खूब ट्रोल हो रहे हैं
- लंदन में बैठे माल्या ने लोगों की होली की बधाई दी
- लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर उनके मजे ले रहे हैं
दीपक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, ‘सर मैं आपका सपोर्ट करता हूं दिल से 30-40 करोड़ लोगों को इन @TheOfficialSBI वालों ने काउंटर के चक्कर जो लगवाए है उसका बदला आप ने लिया है आप इनके ग्राहकों के लिए भगवान हो। बस इनको बोलते रहो पैसा लंच के बाद दूंगा। Full Support है सर।’ इसी तरह Neha S नाम की एक यूजर ने लिखा कि इतना सारा एसबीआई का पैसा खा गए, आपकी तो हैप्पी ही होगी। इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘हम भी ऐसा कुछ प्लान कर रहे।’ SBI नाम के एक अकाउंट ने लिखा, ‘भाई छह साल हो गए, इस होली पर तो पैसे दे दो प्लीज भाई।’ आशीष बंसल नाम के एक यूजर का कहना था कि आपकी वजह से एसबीआई और दूसरे बैंक हमारे बैंक खातों से कई तरह के चार्ज काट रहे हैं।
एजिलाबेथ नाम की यूजर ने लिखा है कि पब्लिक के पैसों पे ऐश करोगे तो जिंदगी रंगीन लगेगी ही न चाचा। एक यूजर ने लिखा, ‘अंकल मेरे को भी चूना लगाना सिखाओ ना, रंग तो हर बार लगाता हूं। सिद्धांत नाम के एक यूजर ने कहा कि वह अब भी देश में बैठे नेताओं से बेहतर हैं।’ सुमित गौतम ने लिखा, ‘होली के बाद पहले ये बताओ कि इंडिया कब आ रहे हो। जिन दिन बैंक होलीडे होता है उसी दिन तुम्हारा ट्वीट आता है।’
माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गए थे। वह भारत में 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज की हेराफेरी और धनशोधन के मामले में वांछित हैं। यह कर्ज किंगफिशयर एयरलाइंस को कई बैंकों ने दिए थे। 65 साल के माल्या ब्रिटेन में फिलहाल जमानत पर है। ऐसा समझा जाता है कि प्रत्यर्पण प्रक्रिया से जुड़े एक अलग मामले में देश में शरण देने के मुद्दे पर गोपनीय कानूनी कार्रवाई का समाधान होने तक वह जमानत पर रह सकते हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : why people are supporting fugitive vijay mallya on holi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network