HomeGeneralVIDEO: अरे ये क्या हुआ... बॉलर के गेंद फेंकने से पहले ही...

VIDEO: अरे ये क्या हुआ… बॉलर के गेंद फेंकने से पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, फिर हुआ ऐसा

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 16, 2022, 11:06 AM

Watch Cricket Video: क्रिकेट के नियम के अनुसार गेंदबाज के गेंद डालने से पहले बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक का क्रीज नहीं छोड़ सकता है। लेकिन कई बल्लेबाज ऐसा कर देते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गेंद डाले जाने से पहले ही बल्लेबाजी आधी क्रीज पर पहुंच जाता है।

क्रिकेट वीडियो
नई दिल्ली:क्रिकेट में गेंद डालने से पहले नॉन स्ट्राइक का बल्लेबाजी क्रीज नहीं छोड़ सकता है। उनके क्रीज छोड़ने पर काफी समय से विवाद रहा है। कई गेंदबाज क्रीज छोड़ने पर बल्लेबाज को रन आउट कर देगा। कुछ समय पहले तक नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करना खेल भावना के खिलाफ माना जाता था, लेकिन अब क्रिकेट के नियम में बदलाव हो गए हैं। इसके बाद भी नॉन-स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज गेंद डाले जाने से पहले ही क्रीज छोड़ रहे हैं।

MCC ने मांकडिंग के नियमों में किया बदलाव, वीरेंद्र सहवाग ने रविचंद्रन अश्विन को दी बधाई

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Viral Video) हो रहा है। इसमें बल्लेबाज गेंद डाले जाने से पहले सिर्फ क्रीज नहीं ही छोड़ रहा, वह भागते हुए आधे पिच पर पहुंच जाता है। वायरल हो रहा वीडियो यूरोपियन क्रिकेट लीग (ECL) का है। पंजाब लायंस निकोसिया और पाक आई केयर बाडालोना के बीच मुकाला खेला जा रहा था। इस मैच में गेंदबाज के गेंद डालने से पहले ही नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज आधी पिच तक भाग कर पहुंच जाता है।

सचिन तेंदुलकर ने ‘मांकेड़िंग’ को अनुचित खेल से हटाने का स्वागत किया, पर स्टुअर्ट ब्रॉड नाखुश

हालांकि, इसके बाद भी गेंदबाज उसे रनआउट नहीं करता है। गेंदबाज ने इसे लेकर अंपायर से शिकायत दर्ज कराई और वह गेंदबाजी लाइनअप पर वापस चला गया। अगर गेंदबाज गेंद को विकेट पर मार देता तो बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा, लेकिन गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया।

इस मैच को पाक आई केयर बाडालोना ने अपने नाम किया। टीम ने 13 गेंद बाकी रहते मैच को अपने नाम किया। पंजाब लायंस निकोसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए थे। 10 ओवर के इस मैच में पंजाब के लिए तेजविंदर सिंह ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। मुहम्मद बाबर ने बाडलोना की ओर से 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली और उन्हें 8वें ओवर में ही अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : watch video in ecl non striker batsman ran half pitch before the ball is delivered

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here