अजित पवार ने कहा, ‘इतनी अच्छी पिक्चर है तो महाराष्ट्र में ही टैक्स फ्री क्यों होनी चाहिए। यह पिक्चर तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक टैक्स फ्री होनी चाहिए। केंद्र की मोदी सरकार चाहे तो ऐसा कर सकती है।’
‘मोदी सरकार चाहे तो देशभर में टैक्स फ्री कर सकती है’
अजित पवार ने आगे कहा कि जीएसटी से जो टैक्स कलेक्शन किया जाता है, उसका एक हिस्सा एसजीएसटी (SGST) के तौर पर राज्य सरकार के हिस्से आता है और दूसरा हिस्सा सीजीएसटी (CGST) के तौर पर केंद्र सरकार को जाता है। अगर केंद्र की मोदी सरकार चाहे तो सीजीएसटी में छूट देकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश भर में टैक्स फ्री कर सकती है।
बीजेपी के 92 विधायकों ने उठाई टैक्स फ्री करने की मांग
इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी के 92 विधायकों ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मनोरंजन टैक्स से मुक्त करने की मांग उठाई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष सुधीर मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन सौंपा।
बीजेपी ने अपने ज्ञापन में क्या कहा?
बीजेपी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ज्ञापन में कहा गया कि जिहादियों द्वारा हिंदुओं पर किए गए अत्याचार को दिखाने वाली फिल्म को आलोचकों और दर्शकों की सराहना मिल रही है। पार्टी ने कहा कि फिल्म देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को प्रदर्शित करती है इसलिए उसे राज्य में कर मुक्त करना चाहिए।
अजित पवार
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : the kashmir files should be gst free instead of states making it tax free
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network