Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कनाडा से मदद की अपील की है। उनके एक भावनात्मक अपील वाले वीडियो को कनाडाई संसद में एक बड़े पर्दे पर पेश किया गया था।
कनाडा की संसद में जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा, ‘क्या आप उस स्थिति के बारे में सोच सकते हैं, जब टोरंटो में प्रसिद्ध सीएन टॉवर पर रूसी बमों को गिराया जाये। लेकिन यह हमारी वास्तविकता है।’ उन्होंने कनाडा को उसके मानवीय और सैन्य समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और देश को एक मजबूत सहयोगी बताया। जेलेंस्की का वीडियो कनाडाई संसद में एक बड़े पर्दे पर पेश किया गया था।
बता दें कि कनाडा ने यूक्रेन पर युद्ध छेड़ने पर रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि उन्होंने 15 रूसी अधिकारियों पर गंभीर प्रतिबंध लगाया है। इनमें सरकारी और सैन्य इलीट शामिल हैं, जो इस अवैध युद्ध में शामिल हैं। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा की ओर से प्रतिबंधित रूसी व्यक्तियों और संस्थाओं की अब कुल संख्या 500 तक पहुंच गई है। वहीं रूस ने भी ट्रूडो समेत कनाडा के कई अधिकारियों और नेताओं पर प्रतिबंध लगाया है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : ukraine appeals to canada for help in war with russia
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network