Yogi Amit Shah Modi Nadda: योगी आदित्यनाथ यूपी फतह करने के बाद अपने पहले दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं। यहां पर योगी ने पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से मुलाकात की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
काशी विश्वनाथ परिसर में करें शपथ ग्रहण… Yogi Adityanath से संत समाज ने की अपील
हाइलाइट्स
- रविवार को योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे
- मंत्रिमंडल को लेकर योगी ने की चर्चा
- भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से भी मुलाकात की
अमित शाह ने योगी को यूपी में भाजपा की प्रचंड विजय पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्होंने जिस तरह केंद्र की गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया, मुझे विश्वास है कि वो आगे भी इसी समर्पित भाव से प्रदेश की सेवा करते रहेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज योगी जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के साथ ही प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की बधाई दी। नड्डा ने कहा कि योगी ने बीजेपी के विचारों को समाज के अंतिम तबके तक पहुंचाया है। भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।
वहीं, योगी ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!
वहीं, मोदी ने योगी को उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : yogi reached delhi on first tour after victory of up yogi adityanath met modi-amit shah and jp nadda
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network