HomeGeneralयूक्रेन, महंगाई, बेरोजगारी से लेकर पीएफ ब्याज दर, जानें बजट सत्र के...

यूक्रेन, महंगाई, बेरोजगारी से लेकर पीएफ ब्याज दर, जानें बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार को किन मुद्दों पर घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति

Edited by

आईएएनएस | Updated: Mar 13, 2022, 12:51 PM

बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर बैठक हुई। 40 मिनट बैठक में संसद के आगामी सत्र में किन मुद्दों को उठाया जाए और सरकार को कैसे देखा जाए, इससे जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

congress

हाइलाइट्स

  • 10 जनपथ पर हुई कांग्रेस की संसदीय रणनीति समिति की बैठक
  • बजट सत्र के दूसरे भाग में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा
  • आज शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की होगी बैठक, हार पर मंथन
नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में चुनाव में करारी हार के बाद रविवार को सुबह कांग्रेस की संसदीय रणनीति समिति की बैठक हुई। सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में नेताओं ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। इस बैठक में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, के सी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, मनिकम टैगोर और जयराम रमेश जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए।



40 मिनट तक चली बैठक

करीब 40 मिनट बैठक में संसद के आगामी सत्र में किन मुद्दों को उठाया जाए और सरकार को कैसे देखा जाए, इससे जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में अहम मुद्दों को लेकर और विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर कैसे सरकार को घेरा जाए, इसपर चर्चा हुई है। इनमें यूक्रेन से छात्रों की वापसी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के लिए एमएसपी मुद्दा भी शामिल रहा।

लोकसभा, राज्यसभा के मुद्दे पर चर्चा

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने बताया कि इस बैठक में लोक सभा और राज्य सभा के अंदर किन मुद्दों को उठाया जाएगा, इस पर हमने चर्चा की। इसमें यूक्रेन से आए मेडिकल छात्र की पढ़ाई किस तरह पूरी होगी। अचानक बढ़ी बेरोजगारी को सरकार किस तरह दूर करेगी हम यह मुद्दा भी उठाएंगे।

Congress working committee meeting: आज एक छत के नीचे होंगे कांग्रेस के सारे दिग्गज, क्या कोई बम फोड़ने की तैयारी में G-23 ग्रुप?

कांग्रेस कार्यसमिति की होगी बैठक


रविवार शाम 4 बजे कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी है। इसमें पार्टी और पार्टी की विचारधारा को कैसे आगे बढ़ाया जाए,जनता तक किस तरह अपनी पार्टी की खूबियों तक पहुंचाया जाए, और हाल ही में हुई कई राज्यों में पार्टी की हार से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। दरअसल इससे पहले जी-23 के कुछ नेताओं ने शुक्रवार रात को भी बैठक की थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर हुई इस बैठक में मनीष तिवारी और अन्य नेता शामिल हुए थे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : congress parliamentary strategy group meeting to chalk out strategy for second part of budget session of parliament

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here