Delhi Gokulpuri Aag दिल्ली फायर सर्विसतकरीबन एक बजे हमें आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को ख़बर दी। तकरीबन 4 बजे आग पर क़ाबू पाया गया। हादसे में 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी है और 7 लोगों की मृत्यु हुई है।
Delhi Gokulpuri Fire News: दिल्ली की गोकुलपुरी की झुग्गियों में जिंदा जल गए 7 लोग
लोगों की बॉडी इतनी बुरी जल चुकी थीं कि ये भी पता कर पाना मुश्किल था कि कौन सी लाश महिला की है और कौन सी पुरुष की। खबर लिखे जाने तक वहां फायर फाइटर्स कूलिंग का काम कर रहे थे। अडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली देवेश कुमार माहला का कहना था कि आग में सात लोगों की जान गई है। वहां रहने वाले लोगों का भारी नुकसान हुआ है। सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है, अब अंदर कोई बॉडी नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारी और दमकल विभाग ने बताया कि रात करीब 1 बजे गोकुलपुरी गांव में मेट्रो पिलर नंबर-12 के सामने झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और फायर टेंडर की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लोगों को हटाकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। उधर, पुलिस ने भी हालात देखते हुए डिस्ट्रिक्ट के तमाम एसीपी व एसएचओ को मौके पर बुलाया। तड़के करीब 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका। तब तक करीब 30 झुग्गियां पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं। इसके बाद पुलिस और फायर फाइटर्स अंदर गए तो दो झुग्गियों से कुल सात लाशें बरामद हुईं।
बचकर निकलने का भी मौके नहीं मिला
वहां रहने वाले लोगों को कहना था कि घटना के समय लगभग सभी परिवार सो रहे थे। आग लगने का शोर मचा तो सभी बाहर निकल आए। हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैली। जिन झुग्गयों में दोनों परिवार थे, वो दोनों झुग्गियां आग की लपटों से पूरी तरह घिर चुकी थीं। यही कारण रहा कि दोनों परिवार चाहकर भी नहीं निकल पाए।
उत्तर पूर्व दिल्ली के ADCP देवाश कुमार पांडे ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है, दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं। दिल्ली फायर सर्विसतकरीबन एक बजे हमें आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को ख़बर दी। तकरीबन 4 बजे आग पर क़ाबू पाया गया। हादसे में 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी है और 7 लोगों की मृत्यु हुई है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : delhi fire broke out in gokulpuri jhuggi basti seven people died
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network