चीन ने 90 लाख की आबादी वाले चांगचुन शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। इस शहर में कोरोना के 2 मामले मिले हैं। लॉकडाउन के दौरान चांगचुन शहर के निवासियों को घर पर ही रहना होगा और तीन दौर की सामूहिक जांच से गुजरना होगा। वहीं, सभी गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद कर दिया गया है।
हाइलाइट्स
- चीन ने 90 लाख की आबादी वाले शहर में लगाया लॉकडाउन
- चांगचुन शहर में मिले थे कोरोना के 2 मामले, लोगों के घरों से निकलने पर रोक
- शहर में ट्रांसपोर्ट और गैर जरूरी व्यवसाय को किया गया बंद
लोगों को घरों में रहना होगा कैद
लॉकडाउन के दौरान चांगचुन शहर के निवासियों को घर पर ही रहना होगा और तीन दौर की सामूहिक जांच से गुजरना होगा। वहीं, सभी गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद कर दिया गया है और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी को भी अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। चीन को डर है कि इस शहर में लॉकडाउन नहीं लगाया जाता है तो देश के बाकी हिस्सों में भी कोरोना फैलने का खतरा बना रहेगा।
चीन के शियान में कोरोना के कुल 1500 केस… और 10 दिनों से लॉकडाउन में 1 करोड़ 30 लाख लोग
90 लाख की आबादी में कोरोना के सिर्फ 2 केस
चीन में शुक्रवार को देशभर में स्थानीय ट्रांसमिशन के 397 नए मामले आए थे। इममें से 98 मामले जिलिन प्रांत में मिले थे। चांगचुन शहर के भीतर केवल दो मामले सामने आये। हालांकि, अधिकारियों ने महामारी के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की चीन की नीति के तहत एक या अधिक मामले वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का संकल्प लिया है।
Xi’an Lockdown: भूख से बिलबिला रहे हैं चीन के एक करोड़ 30 लाख लोग, 9 दिन से घरों में कैद, कुंडी खोली तो खैर नहीं
चीनी वैक्सीन के असर को लेकर उठ रहे सवाल
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से उसकी वैक्सीन पर सवाल उठ रहे हैं। जिस-जिस देश में चीन की कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, वहां कोरोना के मामले पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं। डेटा से पता चला है कि चीनी वैक्सीन कोरोना के नए वेरिएंट्स को रोकने में प्रभावी साबित नहीं हो रही है। विशेषज्ञों ने कहा है कि किसी भी देश में कोरोना के मामले इस बात पर निर्भर करते हैं कि वह देश अपने नागरिकों को कौन सी वैक्सीन लगवा रहा है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : china imposes lockdown on 9 million residents in changchun amid new covid outbreak
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network