HomeGeneralमेहमानों को दाल-रोटी खिला रहा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर...

मेहमानों को दाल-रोटी खिला रहा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर डाली फोटो

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक (Australia tour of Pakistan) दौरे पर है। 24 साल बाद दोनों देशों की क्रिकेट टीम के बीच पाकिस्तान में मुकाबले हो रहे हैं। रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच काफी बोरिंग रहा और ड्रॉ पर छूटा। अब आज से कराची में दूसरे टेस्ट मैच का आगाज होना है।दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान अपने मेहमानों को दाल-रोटी खिला रहा है। जी हां! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लंच मेन्यू में दाल-रोटी को शामिल किया गया है। हालांकि इसे कंगारू पसंद भी कर रहे हैं। तीसरे नंबर के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है। कैप्शन में वह लिखते हैं, ‘लंच के लिए दाल और रोटी…. स्वादिष्ट!’

बस फिर क्या था, लाबुशेन की इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे। किसी ने पाकिस्तान को भला-बुरा कहा तो कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की सादगी की तारीफ करने लगा। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर का भी मजेदार कमेंट आया। अपने मजाकिया अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले जाफर ने भी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह बताना चाह रहे थे कि दाल और चावल का कॉम्बिनेशन, दाल-रोटी के जोड़ से काफी बेहतर होता है।

उम्मीद है कि लाबुशेन, वसीम जाफर की इस सलाह को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही दाल-चावल का भी लुत्फ उठाते नजर आएंगे। वैसे भी वह पाकिस्तान दौरा काफी अच्छे से एन्जॉय कर रहे हैं। पहले टेस्ट में 10 रन से शतक से चूकने के बाद वह दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ से मिलने पहुंचे। जहां निश्चित रूप से उन्होंने कुछ बढ़िया स्किल्स पर बात की होगी।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : pakistan cricket board serving daal roti to australian cricket team for lunch marnus labuschagne posts photo

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here