UP Election 2022 Result: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में एक चीज साफ हो गई है कि विपक्ष के पास पीएम नरेंद्र मोदी की कोई काट नहीं है। पीएम मोदी अपने दल को जीत दिलाने के लिए रामबाण हैं।
Yogi Adityanath Won: बीजेपी के ऑफिस पहुंचे योगी का अद्भुत स्वागत, जमकर खेली होली
हाइलाइट्स
- चार राज्यों के चुनाव में बीजेपी में फिर से सत्ता में वापसी की
- विपक्ष के सामने पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे की कोई काट नहीं
- यूपी में राशन और सुशासन ने बीजेपी की राह आसान की
पंजाब जैसे राज्य जहां सत्ता विरोधी लहर के कारण कांग्रेस के हाथ से कुर्सी चली गई वहीं बीजेपी ने चार राज्यों में आसानी से सत्ता पा ली। ऐसे में सवाल उठता है कि जहां विपक्षी दल सत्ता विरोधी लहर के कारण राज्यों में चुनाव हार रहे तो बीजेपी कैसे वापसी कर गई? आइए बीजेपी की जीत के कारण समझते हैं..
योगी आदित्यनाथ को होली से पहले मिला रिटर्न गिफ्ट, यूपी को राशन और राम तो पंजाब को भाया केजरीवाल मॉडल
पीएम मोदी का चेहरा और विपक्ष धाराशायी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत बाकी राज्यों में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे पर उतरी थी। यूपी, उत्तराखंड जैसे राज्यों में मोदी की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। बीजेपी ने इन राज्यों में मोदी के चेहरे को खूब भुनाया और परिणाम सामने है। उत्तराखंड में तो पीएम मोदी के कारण ही रेकॉर्ड टूटा और बीजेपी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई। जनता में अभी पीएम मोदी को लेकर नाराजगी नहीं है। इसके अलावा पीएम मोदी ने केंद्रीय योजनाओं को गरीबों और वंचित तबकों तक पहुंचाने के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था की। इसका सीधा असर वोटर्स पर पड़ा।
सत्ता विरोधी लहर को भुना नहीं पाया विपक्ष
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सत्ता विरोधी के बीच वोट प्रतिशत और सीटें बढ़ाने में कामयाब तो हुए लेकिन सत्ता की पहुंच उनसे दूर ही रही। दरअसल, अखिलेश कोरोना महामारी के दौरान हुई मौतों और बेरोजगारी के मुद्दे को भुना नहीं पाए। जब अखिलेश ने इन मुद्दे को उठाना शुरू किया तो देरी काफी हो चुकी थी। इसके अलावा अखिलेश अपनी पार्टी को यादवों की पार्टी और मुस्लिमों की तुष्टिकरण करने वाली पार्टी का लगा ठप्पा हटाने में भी सफल नहीं हो पाए। वहीं, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा को भुना नहीं पाए। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर पीएम मोदी का चेहरा भारी पड़ा।
UP, उत्तराखंड… 5 में से 4 राज्यों में BJP की जीत के सबसे बड़े हीरो हैं नरेंद्र मोदी, समझिए कैसे
राशन, सुशासन और मोदी= बीजेपी की वापसी
यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने गरीबों में फ्री में राशन के वितरण और योगी सरकार के सुशासन को खूब जोर शोर से प्रचारित किया था। पीएम मोदी अपनी सभाओं में शौचालयों का निर्माण, कोरोना वैक्सीनेशन और गरीबों के लिए मकान देने के मुद्दे को पीएम मोदी और सीएम योगी ने खूब उठाया और। यूपी में ये मुद्दा काम कर गया। वहीं उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की जनता ने पीएम मोदी के चेहरे पर भरोसा जताया। मणिपुर में तो बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है।
जनता के पास विकल्प का अभाव
पीएम मोदी के सामने विपक्ष कोई विकल्प नहीं दे पाया है। पूरे देश में पीएम मोदी बीजेपी का चेहरा हैं। भगवा दल पश्चिम बंगाल में मिली हार से उबरते हुए उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर जैसे स्विंग स्टेट माने जाने वाले राज्यों में फिर से वापसी कर ली है। दरअसल, बीजेपी की इन राज्यों में जीत के पीछे कांग्रेस का कमजोर नेतृत्व भी एक वजह है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अभी पीएम मोदी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं हैं।
सपा में गए बीएसपी के वोट, फिर भी बीजेपी ने मार ली बाजी… आखिर कैसे हुआ यह कारनामा?
महिला वोटरों की नई जमात
बीजेपी को इन चारों राज्यों में महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिला है। यूपी और उत्तराखंड में महिलाओं ने जमकर वोट डाले और उसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला। यूपी में अच्छी कानून-व्यवस्था को महिलाओं का बड़ा समर्थन मिला।
कल्याणकारी योजना का मिला सबको लाभ
केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का यूपी में सभी बिरादरी को बिना भेदभाव के फायदा मिला। इसका लाभ बीजेपी को चुनाव परिणाम में मिला। इन योजनाओं के जरिए बीजेपी ने एक अलग वोट बैंक तैयार किया। इसमें मिडिल कास्ट से लेकर दलित बिरादरी के लोग बीजेपी के साथ जुड़ाव महसूस करने लगे। फ्री राशन, गैस सिलेंडर, स्कॉलरशिप, किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर और पेंशन जैसी योजनाओं के जरिए बीजेपी ने एक ऐसा वोट बैंक तैयार किया जो उसकी जीत में मददगार बना।
पीएम मोदी का चेहरा और 4 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : election results why anti incumbency not worked against bjp and pm modi five states assembly election 2022
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network