HomeGeneralसुप्रीम कोर्ट के पास ज्यूडिशियल विस्टा बनाए जाने की मांग, याचिका पर...

सुप्रीम कोर्ट के पास ज्यूडिशियल विस्टा बनाए जाने की मांग, याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

Authored by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 8, 2022, 9:01 PM

सुप्रीम कोर्ट के परिसर के नजदीक ज्यूडिशियल विस्टा विकसित किया जाना चाहिए ताकि अदालतों के इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो सके, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि ज्यूडिशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर का अभाव का मामला गंभीर है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र से जवाब मांगा है।

Supreme Court
नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार और शीर्ष अदालत के रजिस्ट्री को उस याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है जिसमें याचिकाकर्ता ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के परिसर के नजदीक ज्यूडिशियल विस्टा (Judicial Vista) विकसित किया जाना चाहिए ताकि अदालतों के इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो सके। याचिका में कहा गया है कि सभी कोर्ट जैसे निचली अदालत, हाई कोर्ट, ट्रिब्यूनल आदि के ज्यूडिशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है।चीफ जस्टिस के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल में ज्यूडिशियल विस्टा बनाए जाने की जरूरत बताई गई है। अदालत ने मामले में नोटिस जारी कर 30 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा है। याचिका में कहा गया है कि ज्यूडिशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर का अभाव है और यह गंभीर मामला है।



चुनाव में ‘फ्री गिफ्ट’ के वादे से जुड़ी अर्जी खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा गुप्त एजेंडा?

याचिकाकर्ता ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के नजदीक ज्यूडिशियल विस्टा बनाए जाने की जरूरत है ताकि कोर्ट का बेहतर वर्किंग कंडिशनल हो सकेगा। स्वतंत्र अथॉरिटी बने जो देश भर के ज्यूडिशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर को डील करे। जज के साथ-साथ बार मेंबर, रजिस्ट्री के स्टाफ आदि के वर्किंग कंडिशन को बेहतर करने के लिए ज्यूडिशियल विस्टा की जरूरत है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : pil seeking construction of judicial vista supreme court issues notices to centre

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here