HomeGeneralईडी अधिकारी, 7 कंपनियों का मालिक और वसूली रैकेट... जितेंद्र नवलानी पर...

ईडी अधिकारी, 7 कंपनियों का मालिक और वसूली रैकेट… जितेंद्र नवलानी पर राउत के क्या-क्या आरोप?

मुंबई: आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संजय राउत ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमला बोलते हुए जितेंद्र नवलानी (Jitendra Navlani) नाम के शख्स का नाम लिया। संजय राउत ने नवलानी पर वसूली रैकेट चलाने और बिल्डरों से फिरौती लेने का आरोप लगाया। संजय राउत ने अपने दावे के पक्ष में डॉक्यूमेंट्स भी पेश किए। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने नवलानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अब रैकेट की जांच शुरू होगी।



कौन हैं जितेंद्र नवलानी?

जितेंद्र नवलानी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रिकवरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। संजय राउत के मुताबिक, फिलहाल उनका प्रमोशन दिल्ली में चल रहा है। राउत का आरोप है कि जितेंद्र नवलानी सात कंपनियों के डायरेक्टर हैं। विभिन्न बिल्डरों ने इन सात कंपनियों को सैकड़ों करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

नवंबर 2021 में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में नवलानी और उनकी पत्नी को नोटिस भेजा था। आईटी ने बोनांजा फैशन मर्चेंट को गुमनाम और बेहिसाब लेनदेन के लिए नोटिस जारी किया था। आयकर विभाग के अनुसार आय का स्रोत फर्जी पाया गया था।

संजय राउत के क्या हैं आरोप?

संजय राउत ने आरोप लगाया, ‘जितेंद्र नवलानी ने 100 से अधिक बिल्डरों से फिरौती ली है। ईडी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस की जांच शुरू की। अचानक इन अधिकारी के नाम दीवान से 25 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। संजय राउत ने कहा, ‘जितेंद्र नवलानी ईडी के मुख्य अधिकारी हैं। दिल्ली और मुंबई में बैठे ईडी अधिकारियों को सारा पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इस पैसे का इस्तेमाल विदेश में संपत्ति खरीदने के लिए किया जाता है।’

जितेंद्र नवलानी पर एफआईआर

शिवसेना सांसद ने कहा, ‘देश का यह सबसे बड़ा रैकेट है। महा विकास आघाड़ी को प्रताड़ित करने का काम भी इसी रैकेट से किया जा रहा है। आज जो मैंने आपको बताया, वो केवल 10 फीसदी है। विजिलेंस रिपोर्ट में भी इसकी जानकारी आई है। आज दोपहर को हमने जिस नवलानी का ज़िक्र किया, उसपर मुंबई पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर भ्रष्टाचार और एक्सटॉर्शन के मामले में की गई है। मुम्बई पुलिस ने इस वसूली रैकेट की जांच आज से शुरू कर दी है।’

Sanjay Raut

संजय राउत ने जितेंद्र नवलानी पर लगाए आरोप

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : who is actually jitendra navlani who is being accused by sanjay raut

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here