HomeGeneralPetrol-Diesel: दाम बढ़ने के डर से गाड़ियों की टंकी फुल कराने में...

Petrol-Diesel: दाम बढ़ने के डर से गाड़ियों की टंकी फुल कराने में जुट गए लोग, पेट्रोल पंपों पर जमा होने लगी भीड़

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 7, 2022, 6:48 PM

क्रूड की कीमतें (Crude Price) 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को 10 डॉलर प्रति बैरल की जोरदार तेजी आई। 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections in five States) का दौर भी खत्म हो गया है। ऐसे में इसी सप्ताह से पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) बढ़ने का अनुमान है।

petrol-diesel

नोएडा सेक्टर 98 के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लाइन

हाइलाइट्स

  • कच्चे तेल के दाम में लगातार उछाल
  • इस सप्ताह वाहन ईंधन की कीमतों में वृद्धि हो सकने का अनुमान
  • कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को 10 डॉलर प्रति बैरल की जोरदार तेजी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) के आखिरी चरण की वोटिंग 7 मार्च को संपन्न हो गई। इसके साथ ही 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections in five States) का दौर खत्म हो गया। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लगातार चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अब चूंकि चुनाव खत्म हो चुके हैं, इसलिए इस सप्ताह वाहन ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में वृद्धि हो सकने का अनुमान है।



इसके अलावा रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) की वजह से कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में भी लगातार उछाल आ रहा है। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की आशंका के चलते पेट्रोल पंपों पर लोग एडवांस में बाइक-गाड़ियों की टंकी फुल कराने पहुंचने लगे हैं। सोमवार सुबह से ही विभिन्न जगहों पर कई पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में डीजल के लिए किसानों के अपने ट्रैक्टरों पर ड्रम लेकर पेट्रोल पंपों पर पहुंचने की भी खबर सामने आई है।

क्रूड की कीमतें 14 साल के उच्चतम स्तर पर

अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस से तेल के आयात पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही ईरान के कच्चे तेल के वैश्विक बाजारों में आने में देरी हो सकती है। इन कारणों से क्रूड की कीमतें 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को 10 डॉलर प्रति बैरल की जोरदार तेजी आई। एशिया में ब्रेंट कच्चा तेल दिन में कारोबार के दौरान 12 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया, जबकि मानक अमेरिकी कच्चा तेल करीब 10 डॉलर बढ़कर 125 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। दिन में एक वक्त अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 139.13 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया था।

Petrol-Diesel


25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी का अनुमान

क्रूड में तेज उछाल से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आने वाले दिनों में 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होती है। इस हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में आने वाले दिनों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

आखिरी बार नवंबर में बदली थीं कीमतें

पिछले साल नवंबर की शुरुआत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव हुआ था। दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

Russia Ukraine War का असर आपकी रसोई पर भी पड़ने वाला है, जानिए कैसे


Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : due to fear of petrol diesel price hike, people are going to petrol pumps to full the tank

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

  • Tags
  • Petrol-Diesel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here