IND vs SL 1st Test: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात से परदा उठाया है कि किसके कहने पर पारी घोषित की गई थी। दरअसल, रविंद्र जडेजा 175 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके पास दोहरा शतक पूरा करने का सुनहरा मौका था, लेकिन पारी घोषित होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
कप्तानी संभालते ही रोहित का धमाका, तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड
Ravindra Jadeja: मोहाली में रविंद्र जडेजा का माहौल, पहले ठोके 175 रन फिर पांच विकेट भी लिए
मेजबान टीम ने दूसरे दिन चाय से पहले 574/8 पर पारी घोषित कर दी थी, जिसमें जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और 9वें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ 103 रन की साझेदारी की। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठने लगे, जब जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ 25 रन दूर थे, तो भारत ने पारी घोषित कर दी।
IND vs SL, Highlights: 175 रन और 9 विकेट, जडेजा के जौहर से भारत तीसरे ही दिन पारी और 222 रन से जीता
रोहित ने साफ करते हुए कहा कि जडेजा ने पारी को समाप्त करने और शनिवार को मोहाली में अंतिम सत्र में श्रीलंका को बल्लेबाजी कराने का फैसला किया था। रोहित ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक सवाल था कि पारी घोषित करना है या नहीं, यह टीम का फैसला था, जडेजा का फैसला था और दिखाता है कि वह कितने निस्वार्थ हैं।’ विशेष रूप से, जडेजा ने शनिवार को खुद स्पष्ट किया कि उन्होंने टीम प्रबंधन को पारी घोषित करने का सुझाव दिया था।
Rohit Sharma-Ravindra Jadeja News: दोहरे शतक के करीब थे रविंद्र जडेजा, फिर किसके कहने पर पारी की घोषित… ‘विवाद’ पर रोहित शर्मा ने खोला राज
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : it was ravindra jadeja decision rohit sharma opens up on declaring innings early ind vs sl 1st test
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network