Virat Kohli guard of honour: कोहली को मैच से पहले भी सम्मानित किया गया था। तब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मैदान पर मौजूद विराट के सम्मान में दो शब्द कहे थे। कोहली पहले एशियाई कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
विराट कोहली गार्ड ऑफ ऑनर
मैच से पहले भी विराट कोहली को सम्मानित किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बकायदा मैदान पर सम्मान समारोह आयोजित किया। तब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 100वें टेस्ट में उन्हें कैप थमाई थी। द्रविड़ ने इस मौके पर कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप इसके हकदार थे और आपने इसे कमाया है। और जैसा कि हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं- इसे डबल करो।’
विराट कोहली ने भी इसके बाद महान भारतीय बल्लेबाज को धन्यवाद दिया। कोहली ने कहा था, ‘शुक्रिया राहुल भाई। यह मेरे लिए बहुत खास लम्हा है। मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं। मेरा भाई, मेरे बचपन के कोच स्टैंड्स में हैं।’ कोहली ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। कोहली ने कहा, ‘क्रिकेट एक टीम गेम है और आप सब लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता। मैं बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’
भारत ने 574 रन पर घोषित की पहली पारी
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को टी-ब्रेक से ठीक पहले भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित की। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक नाबाद 175 रन बनाए जबकि श्रीलंका के लिए सुरंगा लखमल, विश्व फर्नांडो और लेसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट लिए।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : watch video virat kohli receives guard of honour on his 100th test match vs sri lanka
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network