Russia Ukraine war: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच कई हजार भारतीय वहां फंस गए हैं। जिनको निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है। बुधवार रात वायुसेना का विमान ग्लोबमास्टर भारतीयों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा।
Jyotiraditya Scindia: रोमानिया पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, छात्रा के सवाल पर कहा… तुम अभी राजनीति में न पड़ो
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार देर शाम ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स समेत 9 फ्लाइट हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से दिल्ली पहुंचने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने 6 अन्य फ्लाइट के जल्द उड़ान भरने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में बताया कि कुल तीन हजार भारतीयों को लाना है।
भारत सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) चलाया जा रहा है। इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया कि अब तक यूक्रेन से लोगों को वापस लाने के लिए 4 उड़ानें शुरू की गई हैं।
बुधवार को मोदी के निर्देश पर वीके सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को भारतीय नागरिकों को लाने के लिए रोमानिया और पोलैंड समेत यूक्रेन बॉर्डर से सटे देशों में भेजा गया था।
लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन सीमा छोड़ चुके हैं : विदेश मंत्रालय
यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक युद्धग्रस्त यूक्रेन को उसकी विभिन्न सीमाओं के रास्ते छोड़ चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Operation Ganga Ukraine: भारतीयों को लाने रोमानिया के लिए उड़ा IAF का C-17 ग्लोबमास्टर, जानिए क्यों है खास
मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘अब हमारा अनुमान है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में हमारी सलाह जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ दिया है।’ उन्होंने कहा कि कीव में दूतावास को भारतीय नागरिकों द्वारा सीमा पार करने की सुविधा के लिए लवीव में एक अस्थायी कार्यालय स्थापित करने के लिए कहा गया है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : air force’s globemaster reached hindon with indians stranded in ukraine welcomed by ajay bhatt
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network