यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को मॉन्टेरी ओपन के पहले राउंड में हराया। इस मुकाबले को जीतने के बाद स्वितोलिना ने बताया कि उनके लिए यह खास इवेंट है।
Elina Svitolina Beat Anastasia Potapova: मिशन पूरा हुआ… रूसी पोटापोवा से ‘जंग’ जीतने के बाद यूक्रेन की स्वितोलिना ने भरी हुंकार
27 साल की एलिना स्वितोलिना ने 2020 में मॉन्टेरी ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब जीता था। दूसरे राउंड में उनका सामना बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा से होगा। जीत के बाद स्वितोलिना ने आगे कहा, ‘हर बार जब मैं यहां खेलती हूं तो यह एक बहुत ही खास माहौल होता है और विशेष रूप से आज यह मेरे लिए एक बहुत ही खास मैच है। मैं बहुत दुखी हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां टेनिस खेल रही हूं। सभी के सामने खेलना अच्छा है, धन्यवाद।’
वहीं लियोन ओपन में, यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी दयाना यास्त्रेम्स्का ने रोमानिया की एना बोगडान को 3-6, 7-6, 7-6 से हराने के बाद घुटनों के बल बैठ गई। उन्होंने इसे जीवन का सबसे कठिन मैच बताया। दायाना ने अपनी छोटी बहन के साथ अंडरग्राउंड कार पार्किंग में दो रातें बिताने के बाद पिछले हफ्ते नाव से यूक्रेन भागी थीं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : elina svitolina will donate monterrey open prize money to ukrainian army
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network