HomeGeneralयूक्रेन के सपोर्ट में आया पोलैंड, नहीं खेलेगा रूस के साथ फीफा...

यूक्रेन के सपोर्ट में आया पोलैंड, नहीं खेलेगा रूस के साथ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 26, 2022, 5:16 PM

Poland vs Russia football match: फुटबॉल जगत ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, यूरोप की फुटबॉल शासी निकाय यूईएफए ने चैंपियंस लीग के फाइनल को सेंट पीटर्सबर्ग से पेरिस स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने भी रूस के बहिष्कार को सपोर्ट किया।

Poland vs Russia in World Cup 2022 play off

पोलैंड ने रूस से वर्ल्ड कप मैच खेलने को इनकार किया

नई दिल्ली: यूक्रेन पर हमले (Russia attacks Ukraine) के विरोध में पोलैंड ने रूस (Poland vs Russia football match) के साथ फुटबॉल मैच खेलने से इनकार कर दिया है। 2022 फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर का प्लेऑफ मुकाबला (FIFA World Cup qualifier 2022) 24 मार्च को रूस की राजधानी मॉस्को में होना था। मगर मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए पोलैंड ने यूक्रेन के सपोर्ट में यह कदम उठाना जरूरी समझा।पोलैंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलेस्जा ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पूरी टीम ने इसका सपोर्ट किया है। स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने भी इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘यह सही फैसला है! मैं उस स्थिति में रूसी राष्ट्रीय टीम के साथ मैच खेलने की कल्पना नहीं कर सकता जब यूक्रेन में सशस्त्र आक्रमण जारी है। रूसी फुटबॉलर और प्रशंसक इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन हम यह दिखावा नहीं कर सकते कि कुछ भी नहीं हो रहा है।

बुंडेसलीगा के दिग्गज बायर्न म्यूनिख स्ट्राइकर लेवानडॉस्की को साल 2021 फीफा बेस्ट फुटबॉलर अवॉर्ड मिला था। 33 वर्षीय चैंपियन फुटबॉलर ने यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

लेवानडॉस्की ने पोलिश में ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘खेल में जो कुछ भी होता है, वह युद्ध के विपरीत है। स्वतंत्रता और शांति को महत्व देने वाले सभी लोगों के लिए यूक्रेन का साथ देने का समय है।’

कुलेस्जा की माने तो पोलैंड फुटबॉल एसोसिएशन स्वीडन और चेक गणराज्य से भी संपर्क में है। स्वीडन और चेक गणराज्य के बीच मुकाबले का विजेता ही रूस और पोलैंड के बीच जीतने वाली टीम से खेलता, जिसके बाद विनिंग टीम ही साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करती।

एक अलग बयान में, पोलिश टीम ने कहा, ‘हम, पोलैंड राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर फैसला किया कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता के परिणामस्वरूप, प्ले-ऑफ का बहिष्कार करेंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : russia attacks ukraine poland will not play russia in fifa world cup qualifier

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here