Military support to Ukraine: जर्मनी यूक्रेन को 1,000 टैंक रोधी हथियार (1000 anti-tank weapons), 500 ‘स्टिंगर’ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (500 stinger missiles) भेजेगा। इसकी जानकारी खुद जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने एक ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन को पुतिन की हमलावर सेना के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।
हाइलाइट्स
- जर्मनी यूक्रेन को 1,000 टैंक रोधी हथियार, 500 ‘स्टिंगर’ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल भेजेगा
- इसकी जानकारी खुद जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने एक ट्वीट के जरिए दी है
- उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन को पुतिन की हमलावर सेना के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे
जर्मन चांसलर ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘रूसी हमला एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम यूक्रेन को पुतिन की हमलावर सेना के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। इसलिए हम यूक्रेन में अपने दोस्तों को 1000 टैंक रोधी हथियारों और 500 स्टिंगर मिसाइलों की आपूर्ति कर रहे हैं।’
यूक्रेन को अमेरिका ने दी सैन्य सहायता
अमेरिका ने पहले ही यूक्रेन को सैन्य सहायता देने की घोषणा की हुई है। अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को दी जाने वाली 35 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता में “बख्तर-रोधी उपकरण, छोटे हथियार और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद और अन्य चीजें” शामिल हैं।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी। इस सहायता की घोषणा शनिवार को की गई। रक्षा विभाग के अन्य अधिकारी ने कहा कि इस सहायता में जेवलिन टैंक रोधी हथियार शामिल होंगे तथा इन्हें चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द यूक्रेन को मुहैया कराया जाएगा।
अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन को पिछले कुछ दिन में सैन्य सहायता दी गई है और आगे भी इस पर विचार किया जाएगा।
Russia ने अब फिनलैंड से कहा- नाटो के साथ मत जाना, वरना..
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : after us now germany giving military support to ukraine to help in fight with russian army
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network